MI vs SRH, IPL 2023 Match 69 Live Streaming: आज होगा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. खासकर टी20 जैसे प्रारूपों के लिए. सतह सपाट है और इसमें अच्छी मात्रा में उछाल है, जो बल्लेबाजों को अपने शॉट्स को स्वतंत्र रूप से खेलने की अनुमति देता है. गेंदबाज अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं. स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते है. टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां मुंबई इंडियंस शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बेहद ही खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए महज एक औपचारिकता मात्र है. Kolkata Crowd Teases Naveen-ul-Haq: ईडन गार्डन्स में नवीन उल-हक को देखकर 'कोहली-कोहली' के नारे लगाने लगे फैंस, गेंदबाज ने कर दी यह हरकत (Watch Video)
अगर मुंबई इंडियंस को अंतिम चार में अपनी जगह बनानी हैं तो उसे आज का मुकाबले बड़े अंतर से जीतना पड़ेगा. मुंबई इंडियंस की टीम 14 अंक के साथ अंक तालिका में छठवें नंबर पर है. जबकि 8 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दसवें स्थान पर है. इस सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस ने 13 मुकाबले खेले हैं. जिनमें मुंबई इंडियंस सात में जीत और छह मैचों में हार मिलीहैं. टीम के पास अभी 14 पॉइंट्स हैं. इस मैच को जीतकर वे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर देगी.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. खासकर टी20 जैसे प्रारूपों के लिए. सतह सपाट है और इसमें अच्छी मात्रा में उछाल है, जो बल्लेबाजों को अपने शॉट्स को स्वतंत्र रूप से खेलने की अनुमति देता है. गेंदबाज अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं. स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते है. टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.
कब और कहां देखें मैच
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला आज दोपहर 3:30 पर शुरू होगा. मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा/तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी/उमरान मलिक मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश रेड्डी.