MI vs RCB 1st IPL Match 2021: यहां पढ़ें मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन का आगाज कल से हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला आईपीएल 2020 की विजेता मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14 वें सीजन का आगाज कल से हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला आईपीएल 2020 (IPL 2020) की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से किया जाएगा. आईपीएल 2021 में मुंबई की अगुवाई जहां अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं, वहीं बैंगलौर की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है.
मौसम की जानकारी:
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर मैच में बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को गर्मी एवं उमस का खुब सामना करना पड़ेगा. मैच के दौरान विदेशी खिलाड़ियों के लिए गर्मी से निजात पाना काफी चुनौतीपूर्ण साबित होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 महेंद्र सिंह धोनी का होगा आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट? CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया बड़ा बयान
पिच का मिजाज:
विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर रहेगी लेकिन स्पिनर इस पर कमाल दिखा सकते हैं. तेज गेंदबाजों को विविधता का इस्तेमाल करना होगा. इस वेन्यू पर 2019 में औसत स्कोर 144 रन रहा था. हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग प्राप्त होने की उम्मीद है.