MI vs KXIP 36th IPL Match 2020: क्विंटन डी कॉक की शानदार हाफ सेंचुरी, मुंबई ने पंजाब को दिया 177 रन का लक्ष्य

दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेल जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 36वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक 43 गेंद में 53 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

MI vs KXIP 36th IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच खेल जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 36वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 43 गेंद में 53 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. डी कॉक ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

क्विंटन डी कॉक के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आज कप्तान रोहित शर्मा ने आठ गेंद में दो चौके की मदद से नौ, सूर्यकुमार यादव ने चार गेंद में शून्य, ईशान किशन ने सात गेंद में एक चौका की मदद से सात, क्रुनाल पांड्या ने 30 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 34, हार्दिक पांड्या ने चार गेंद में एक छक्का की मदद से आठ, कीरोन पोलार्ड ने 12 गेंद में चार छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 34 और नाथन कूल्टर नाइल ने 12 गेंद में चार चौके की मदद से नाबाद 24 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR 35th IPL Match 2020: सुपर ओवर मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी शिकस्त

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए आज भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 30 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. मोहम्मद शमी के अलावा टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने दो, क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\