MI vs DC 27th IPL Match 2020: अबू धाबी में श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स करेगी पहले बल्लेबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 27वें हाईवोल्टेज मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना जीत के रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
MI vs DC 27th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 27वें हाईवोल्टेज मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना जीत के रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.
बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो इस सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने छह मुकाबलों में महज दो हार और चार जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली की टीम आईपीएल 2020 में अपने छह मुकाबलों में एक हार और पांच जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर काबिज है.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.