चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) और मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के बीच हुए धमाकेदार मुकाबले में मुंबई ने बाजी मार ली है. इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे कीरोन पोलार्ड जिनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते ही मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई के मुंह से जीत छीन ली. पोलार्ड ने 34 गेंद में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली. पोलार्ड की शानदार परफॉरमेंस को देखने के बाद पांड्या भाई ख़ुशी से फूले नहीं समां रहे हैं. दोनों ने मैच के बाद अपने इंटरव्यू में पोलार्ड की जमकर तारीफ़ की है.
हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या में मैच के बाद इंटरव्यू में पोलार्ड को बेहद स्पेशल खिलाड़ी बताते हुए कहा कि ऐसा कारनामा करने वाले बेहद ही कम खिलाड़ी है. जिनमे से एक पोलार्ड है और ये पहली बार नहीं है जब पोलार्ड ने ये कारनामा किया हो.
🙌 "Pollard is the G.O.A.T." 🙌
Pandya brothers are mind-blown by the @KieronPollard55 show in Delhi. 👌👌
Do Not Miss: @hardikpandya7 & @krunalpandya24's interesting take on Big Polly's bowling cameo 😎😎 #VIVOIPL #MIvCSK @mipaltan
Full interview 🎥👇https://t.co/go6Zi6SvSk pic.twitter.com/bD3AIdU1CM
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायुडु की 27 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी के दम पर चार विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत दिलायी. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन चाहिये थे. पोलार्ड ने एनगिडी की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा जबकि पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने के बाद अंतिम गेंद पर दो रन लेकर टीम को यादगार जीत दिला दी.