बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, घर पर चल रहा है इलाज
मशरफे मुर्तजा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा (Mashrafe Bin Mortaza) का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. ढाका ट्रिब्यून में छपी खबर के अनुसार मशरफे मुर्तजा का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. खबर के अनुसार मशरफे मुर्तजा ने बीते गुरूवार रात को बुखार की शिकायत की थी. वहीं शुक्रवार को उनका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जो कि शनिवार को पॉजिटिव पाया आया है. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मुर्तजा का इलाज उनके घर पर जारी है.

बता दें कि मशरफे बिन मुर्तजा क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद नरेला 2 निर्वाचन क्षेत्र से संसद के सदस्य हैं. इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. अफरीदी ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी. इन खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के भाई नफीस इकबाल का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज ने इस बात की खुद पुष्टि की है और कहा है कि वह चटगांव में अपने घर में ही एकांतवास में हैं.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश आम चुनाव: वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा भी जीते, प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी से उतरे थे मैदान में

मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 51 इनिंग्स में 78 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 220 वनडे मैच खेलते हुए 220 इनिंग्स में 270 और 54 T20 मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 42 विकेट चटकाए हैं.

गेंदबाजी के अलावा उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बल्ले से 36 टेस्ट मैच में 797 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में 1787 और T20 फॉर्मेट में 377 रन बनाए हैं.