Players Debuted Under Ajinkya Rahane's Captaincy: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में देश के इन युवा सितारों ने किया है क्रिकेट डेब्यू, देखें पूरी लिस्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया है. इससे पहले पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.

नवदीप सैनी ने किया टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू (Photo Credit: Twitter/BCCI)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में हरियाणा (Haryana) के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया है. इससे पहले पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. बात करें अबतक अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में देश के लिए क्रिकेट के मैदान में डेब्यू करने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav):

कुलदीप यादव ने देश के लिए साल 2017 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया. उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही कुल चार विकेट झटके.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में लगने वाली है रिकॉर्ड की झड़ी, ये भारतीय खिलाड़ी बनाएंगे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny):

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने T20 क्रिकेट करियर का आगाज अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में किया. उन्होंने अपने डेब्यू T20 मुकाबले में छह गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का की मदद से 11 रन की पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो ओवर डाले जिसमें उन्होंने महज आठ रन खर्च किए.

केदार जाधव (Kedar Jadhav):

टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज केदार जाधव ने भी रहाणे की अगुवाई में साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में देश के लिए T20 क्रिकेट में डेब्यू किया. जाधव ने अपने डेब्यू T20 मुकाबले में सात गेंदों का सामना करते हुए एक चौका की मदद से नौ रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test 2021: रोहित शर्मा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बुना जाल

मनीष पांडे (Manish Pandey):

इस लिस्ट में चौथा नाम कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे का आता है. पांडे ने रहाणे की अगुवाई में अपने वनडे और T20 क्रिकेट करियर का आगाज किया. पांडे ने 14 जुलाई 2015 को अपना पहला वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला. वहीं 17 जुलाई 2015 में T20 क्रिकेट का भी आगाज जिम्बाब्वे के खिलाफ किया.

अक्षर पटेल (Axar Patel):

देश के युवा स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने T20 क्रिकेट करियर का पहला मैच रहाणे की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 17 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए. पटेल को उम्दा प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इन 3 भारतीय बल्लेबाजों का रहा है बोलबाला

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma):

संदीप शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला T20 मैच रहाणे की अगुवाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला. डेब्यू मुकाबले में उन्हें तीन ओवर की गेंदबाजी करने को मिली लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

संजू सैमसन (Sanju Samson):

सैमसन ने भी रहाणे की अगुवाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने T20 क्रिकेट करियर का आगाज किया. सैमसन ने डेब्यू मुकाबले में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों का सामना कर एक चौका की मदद से 19 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी टेस्ट में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड

शुभमन गिल (Shubman Gill):

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया. उन्होंने डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में 45 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 35 रन की पारी खेली.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj):

मोहम्मद सिराज ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया. उन्होंने अपने टेस्ट मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन सफलता प्राप्त की. सिराज के पहले टेस्ट शिकार मार्नस लाबुशैन रहे.

यह भी पढ़ें- ये 5 खिलाड़ी 2021 में टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं डेब्यू

नवदीप सैनी (Navdeep Saini):

नवदीप सैनी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से किया है. इसके साथ ही वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने वाले 299वें खिलाड़ी बन गए हैं.

बता दें कि नवदीप सैनी का जन्म 23 नवंबर 1992 में हरियाणा स्थित करनाल (Karnal) जिले में हुआ. सैनी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने देश के लिए अबतक सात वनडे मैच खेलते हुए सात इनिंग्स में छह सफलता प्राप्त की है. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 58 रन खर्च कर दो विकेट है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 10 T20 इंटरनेशल मैच खेलते हुए नौ इनिंग्स में 13 विकेट चटकाए हैं. T20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन खर्च कर तीन विकेट है.

Share Now

\