LA Knight Riders के मालिक बने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, लॉस एंजेलिस क्रिकेट फ्रेंचाइजी खरीदी
शाहरुख खान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लॉस एंजेलिस (Los Angeles) क्रिकेट फ्रेंचाइजी खरीदी है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने इसे एलए नाइट राइडर्स (LA Knight Riders) नाम दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर अमेरिका (United States) में भी जल्द एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट लॉन्च किया जायेगा. क्या शाहरुख खान का ये नया लुक है फिल्म पठान के लिए? देखिए Photo

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बयान में कहा कि बीते कई वर्षों से हम वैश्विक स्तर पर नाइट राइडर्स ब्रांड का विस्तार कर रहे हैं. अमेरिका में टी-20 क्रिकेट की क्षमता को करीब से हमने देखा है. हम आश्वस्त हैं कि मेजर लीग क्रिकेट के पास अपनी योजनाओं पर अमल करने के लिए सब कुछ हैं. हम अपनी भागीदारी को आने वाले वर्षों में एक बड़ी सफलता बनाने के लिए तत्पर हैं.

यह टूर्नामेंट अमेरिका में छह टीमों- न्यूयॉर्क (New York), सैन फ्रांसिस्को (San Francisco), वाशिंगटन डीसी (Washington DC), शिकागो (Chicago), डलास (Dallas) और लॉस एंजेलिस के साथ खेला जाएगा. साल 2022 में आईपीएल के खत्म होने के बाद इसका आयोजन किया जायेगा.

वर्तमान में खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) यानि सीपीएल (CPL) के ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के मालिक हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, खान की कंपनियों में से एक अमेरिकी क्रिकेट एंटरप्राइज (American Cricket Enterprise) का भी हिस्सा है, जिसने टूर्नामेंट के संचालन के लिए यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) से अधिकार प्राप्त किये है.

शाहरुख ने लीग में इंडियन एक्स्क्लुसिविटी (Indian Exclusivity) भी हासिल की है. इसका मतलब यह है कि कोई भी आईपीएल टीम कम से कम पांच साल तक अमेरिकी लीग का हिस्सा नहीं बन सकती है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खान की कंपनी टूर्नामेंट में शामिल अमेरिकी शहरों में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की दिशा में भी योगदान करेगी.