LSG vs GT, IPL 2024 21th Match Stats And Record Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अभी केवल 3 ही मैच खेले हैं और उनमें केएल राहुल का प्रदर्शन औसत रहा है. 3 मैचों में केएल राहुल 25.33 की औसत और 97.44 की स्ट्राइक रेट से 76 ही रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल ने महज एक अर्धशतक जड़ा है. केएल राहुल एक बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं.
LSG vs GT, IPL 2024 21th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज यानी रविवार को एक बार फिर डबल धमाल देखने को मिलेगा. दिन के पहले और लीग के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.
इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मुकाबले जीते है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैच में उसे जीत और 2 में हार मिली है. LSG vs GT, IPL 2024 21th Match: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
लखनऊ की पिच हमेशा से ही लो स्कोरिंग पिच साबित हुई है. लखनऊ में दोनों तरह की पिच हो सकती हैं. अगर यहां पर काली मिट्टी की पिच हुई तो ये गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. क्योंकि काली मिट्टी वाली पिच पर गेंद गिरने के बाद धीमी गति से आती है. वहीं अगर पिच लाल मिट्टी की होती है तो ये बल्लेबाजों को मदद कर सकती है. ये लाल मिट्टी की पिच पर स्कोर करना आसान हो जाता है. इस मैदान पर स्पिन तथा तेज दोनों गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है.
बता दें कि इस मैदान पर अभी तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं. वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच अपने नाम किए हैं. इस वजह से टॉस का रोल अहम हो सकता है. इस पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 151 रहा है. वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर यहां पर 126 रहा है.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अभी केवल 4 ही मैच खेले हैं और उनमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इन 4 पारियों में शुभमन गिल ने78.50 की औसत और 149.52 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने नाबाद 94 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी जमाए हैं. 2 बार शुभमन गिल बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं.
दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अभी केवल 3 ही मैच खेले हैं और उनमें केएल राहुल का प्रदर्शन औसत रहा है. 3 मैचों में केएल राहुल 25.33 की औसत और 97.44 की स्ट्राइक रेट से 76 ही रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल ने महज एक अर्धशतक जड़ा है. केएल राहुल एक बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को 3000 रन पूरे करने के लिए 44 रनों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन 1500 आईपीएल रन बनाने से 84 रन दूर हैं.