LSG vs DC Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आज IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस
LSG (Photo: IPL/X)

LSG vs GT Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025)के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. यह मैच 22 अप्रैल को शाम 7:30 बजे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों इस मैच को हर हाल जीतने चाहेगी. क्योंकि यह मैच जीतने वाली टीम के 12 जाएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें 5 में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली ने 7 मैच खेले हैं. जिसमें 5 मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है. इस सीजन यह दोनों टीमों एक बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से दर्ज की थी. ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल के हाथों में होगी.

यह भी पढें: LSG vs DC IPL 2025: अक्षर पटेल ने आईपीएल रोबोट डॉग ‘चंपक’ के साथ की मजेदार बातचीत, पूछा- ‘गुजराती समझता है?’, देखें वीडियो

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 टॉप कप्तान और उपकप्तान पिक्स

निकोलस पूरन

निकोलस पूरन मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस सीजन में 8 पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए हैं. जबकि 205.58 की स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक शामिल हैं. जिस तरह की निरंतरता उन्होंने दिखाई है उसे देखते हुए वे इस खेल में सर्वश्रेष्ठ कप्तानी विकल्प हैं. हालांकि पिछले दो पारियन में पूरन का बल्ला नहीं चला है. इसके बावजूद वह कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प होंगे.

केएल राहुल

केएल राहुल को मध्यम क्रम में खेले से कोई असर नहीं पड़ा है. क्योंकि वे लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 6 मैचों में 53.20 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं. राहुल ने प्रतियोगिता में दो अर्द्धशतक लगाए हैं. ऐसे में आज के मैच में भी आप इन्हे कप्तान या उपकप्तन के विकल्प बना सकतें हैं.

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने अब तक इस सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. फ़िलहाल वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर है. कुलदीप यादव ने अब तक 7 मैचों में 14.58 की औसत और 6.25 की इकॉनमी से 12 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप को हर मैच में कम से कम एक विकेट मिला है. लेकिन लखनऊ की पिच उनको शूट कर सकती हैं. ऐसे में आप इन्हे अपनी कप्तान या उपकप्तान बना सकतें है.

प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत,अभिषेक पोरेल, करुण नायर, अक्षर पटेल, मिशेल स्टार्क जो अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन कर सकतीं हैं. तो यह कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव/मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, आयुष बदोनी

इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा/दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार

.

नोट: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.