Lanka Premier League 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के तर्ज पर पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में शुरू हो रहे लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) ने भी अपनी एक टीम खरीदी है. लंका प्रीमियर लीग में सोहेल खान की टीम का नाम कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) है.
सोहेल खान ने अपनी टीम में कैरेबियन धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle), कुसल परेरा (Kusal Perera), लियम प्लंकेट (Liam Plunkett), वहाब रियाज (Wahab Riaz), कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और नुवान प्रदीप (Nuwan Pradeep) जैसे अनुभवी एवं युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल में ‘Black Lives Matter’ आंदोलन को नजरअंदाज किए जाने से निराश हैं Jason Holder
बात करें लंका प्रीमियर लीग की तो यह 21 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक खेला जाएगा. खेल के लिए दो वेन्यू कैंडी (Kandy) और हंबनटोटा (Hambantota) को चुना गया है. 15 दिन तक चलने वाले लंका प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें 23 मुकाबले खेलेंगी.
लंका प्रीमियर लीग के सीइओ अनिल मोहन ने सोहेल खान के लीग में शामिल होने के बाद कहा कि, ' सोहेल का क्रिकेट के लिए प्यार अलग है. वे न केवल ग्लैमर लेकर आएंगे बल्कि खेल को लेकर उनका जुनून ही अलग है. हमारे पास उनसे बेहतर पार्टनर हो ही नहीं सकता था.'