Lowest Score in Test Cricket History: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर: न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 26 रन पर ढेर हो गई थी पूरी टीम

बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारतीय टीम 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर किस टीम का है?

Lowest Score in Test Cricket History: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे द‍िन भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह भारत का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं भारत की धरती पर यह सबसे कम क‍िसी टीम का स्कोर है. भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कुल 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए. वहीं विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं म‍िली.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे बेंगलुरु टेस्ट ने भारत के खराब प्रदर्शन को उजागर किया, जहां भारतीय टीम 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर किस टीम का है?

1955 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में टेस्ट क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था, जब पूरी टीम महज 26 रन पर सिमट गई थी. यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है और टेस्ट इतिहास का सबसे कम टीम स्कोर माना जाता है.

कैसे बिखरी थी न्यूजीलैंड की टीम? 

इस ऐतिहासिक मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 27 ओवर में ही समेट दिया. न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. सबसे बड़ी पारी सिर्फ 11 रन की रही.

इंग्लैंड की ओर से फ्रेडी ट्रूमैन और जॉनी वॉर्डल ने घातक गेंदबाजी की थी, जिसने न्यूजीलैंड की पूरी पारी को तहस-नहस कर दिया. दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड की टीम संभल नहीं पाई और 8 विकेट से मैच हार गई.

टेस्ट क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर वाले मैच

टीम स्कोर ओवर रन रेट पारी विपक्षी टीम मैदान तारीख स्कोरकार्ड
न्यूज़ीलैंड 26 27.0 0.96 3 इंग्लैंड ऑकलैंड 25 मार्च 1955 टेस्ट # 402
दक्षिण अफ्रीका 30 18.4x5 1.91 4 इंग्लैंड गकेबरहा 13 फरवरी 1896 टेस्ट # 47
दक्षिण अफ्रीका 30 12.3 2.40 2 इंग्लैंड बर्मिंघम 14 जून 1924 टेस्ट # 153
दक्षिण अफ्रीका 35 22.4x5 1.84 4 इंग्लैंड केपटाउन 1 अप्रैल 1899 टेस्ट # 59
दक्षिण अफ्रीका 36 23.2 1.54 1 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 12 फरवरी 1932 टेस्ट # 216
ऑस्ट्रेलिया 36 23.0 1.56 2 इंग्लैंड बर्मिंघम 29 मई 1902 टेस्ट # 70
भारत 36 21.2 1.68 3 ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 17 दिसंबर 2020 टेस्ट # 2396
आयरलैंड 38 15.4 2.42 4 इंग्लैंड लॉर्ड्स 24 जुलाई 2019 टेस्ट # 2352
न्यूज़ीलैंड 42 39.0 1.07 1 ऑस्ट्रेलिया वेलिंगटन 29 मार्च 1946 टेस्ट # 275
ऑस्ट्रेलिया 42 37.3x4 1.66 2 इंग्लैंड सिडनी 10 फरवरी 1888 टेस्ट # 27
भारत 42 17.0 2.47 3 इंग्लैंड लॉर्ड्स 20 जून 1974 टेस्ट # 740
दक्षिण अफ्रीका 43 28.2x4 2.26 3 इंग्लैंड केपटाउन 25 मार्च 1889 टेस्ट # 32
बांग्लादेश 43 18.4 2.30 1 वेस्ट इंडीज नॉर्थ साउंड 4 जुलाई 2018 टेस्ट # 2310
ऑस्ट्रेलिया 44 26.0x5 2.03 4 इंग्लैंड ओवल 10 अगस्त 1896 टेस्ट # 52
दक्षिण अफ्रीका 45 31.3 1.42 3 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 12 फरवरी 1932 टेस्ट # 216
इंग्लैंड 45 35.3x4 1.88 1 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 28 जनवरी 1887 टेस्ट # 25
न्यूज़ीलैंड 45 19.2 2.32 1 दक्षिण अफ्रीका केपटाउन 2 जनवरी 2013 टेस्ट # 2069
भारत 46 31.2 1.46 1 न्यूज़ीलैंड बेंगलुरु 16 अक्टूबर 2024 टेस्ट # 2555
इंग्लैंड 46 19.1 2.40 4 वेस्ट इंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 25 मार्च 1994 टेस्ट # 1257
न्यूज़ीलैंड 47 32.3 1.44 2 इंग्लैंड लॉर्ड्स 19 जून 1958 टेस्ट # 455
दक्षिण अफ्रीका 47 47.1x4 1.49 2 इंग्लैंड केपटाउन 25 मार्च 1889 टेस्ट # 32
वेस्ट इंडीज 47 25.3 1.84 3 इंग्लैंड किंग्स्टन 11 मार्च 2004 टेस्ट # 1687
ऑस्ट्रेलिया 47 18.0 2.61 3 दक्षिण अफ्रीका केपटाउन 9 नवंबर 2011 टेस्ट # 2016
पाकिस्तान 49 29.1 1.68 2 दक्षिण अफ्रीका जोहान्सबर्ग 1 फरवरी 2013 टेस्ट # 2072
इंग्लैंड 51 33.2 1.53 3 वेस्ट इंडीज किंग्स्टन 4 फरवरी 2009 टेस्ट # 1906

17 अक्टूबर को बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम ने भी शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए महज 46 रन पर घुटने टेक दिए. यह भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर है. न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और विलियम ओरोर्के ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, और भारत के पांच खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए.

टेस्ट क्रिकेट का यह इतिहास हमें बताता है कि कभी-कभी अनुभवी टीमें भी उम्मीद से खराब प्रदर्शन कर बैठती हैं, लेकिन न्यूजीलैंड का 26 रन का रिकॉर्ड अब भी सबसे शर्मनाक बना हुआ है.

Share Now

\