Virat Kohli Stats In Test Cricket: विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में रहा दबदबा, संन्यास के बाद देखें रन मशीन का शतकों से सजी आंकड़ों में ऐतिहासिक सफर की कहानी
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Virat Kohli Stats In Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को भावुक कर दिया है. इंग्लैंड दौरे से पहले आई इस खबर ने टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया है. 14 सालों के शानदार टेस्ट करियर में विराट कोहली ने न सिर्फ खुद को महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का सफर आंकड़ों में कैसा रहा. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के फैसले की घोषणा कर दी है. विराट कोहली ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

विराट कोहली का टेस्ट करियर पर एक नजर

विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. अब तक वह 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत से कुल 9,230 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) के बाद चौथे नंबर पर हैं.

पिछले 5 साल में टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन

साल 2019 से 2024 के बीच विराट कोहली ने 46 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 78 पारियों में उन्होंने 2,617 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत गिरकर 35.84 रह गया. उन्होंने इन वर्षों में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. साल 2019 और 2023 में उन्होंने 2-2 शतक लगाए, जबकि एक शतक साल 2024 में आया. गौर करने वाली बात यह है कि साल 2020, 2021 और 2022 में विराट कोहली एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके.

इंग्लैंड की सरजमीं पर विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट साल 2014 में खेला था। तब से अब तक वह वहां 17 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं. इनकी 33 पारियों में उन्होंने 33.21 की औसत से 1,096 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इंग्लैंड में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रन रहा है. साल 2021-22 की आखिरी टेस्ट सीरीज में उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 249 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 55 रन रहा.

इंग्लैंड की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन

इंग्लैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने वहां 57 इंटरनेशनल मैचों की 53 पारियों में 40.56 की औसत से 2,637 रन बनाए हैं। उनसे आगे सिर्फ राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 2,645 रन बनाए थे. वहीं, सचिन तेंदुलकर इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2,626 रन बनाए.