ICC CWC 2019: लोकेश राहुल का बयान, कहा- रोहित शर्मा की शैली में बल्लेबाजी की कोशिश करना बेवकूफी होगी
भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा अलग स्तर पर हैं और उनकी शैली को दोहराना नामुमकिन है. राहुल और रोहित ने एक साथ बांग्लादेश के खिलाफ पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की. लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को 77 रनों की पारी खेली.
ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने कहा है कि उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (Rahit Sharma) अलग स्तर पर हैं और उनकी शैली को दोहराना नामुमकिन है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण राहुल को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की. रोहित एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक के रिकार्ड की बराबरी करते हुए मौजूदा विश्व कप में चार शतक जड़ चुके हैं.
राहुल ने ‘मिक्सड जोन’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप रोहित की तरह बल्लेबाजी करने के लिए आकर्षित होंगे तो आप बेवकूफी करोगे क्योंकि उसका स्तर है, जब वह लय में आता है तो ऐसा लगता है जैसे दूसरे ग्रह का है.’’
यह भी पढ़ें : ICC CWC 2019: अंबाती रायडू के अचानक संन्यास लेने पर कप्तान कोहली ने तोड़ी चुप्पी, भविष्य को लेकर कही ये बात
बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को 77 रन की पारी खेलने वाले राहुल ने कहा, ‘‘निजी तौर पर मुझे लगता है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं लेकिन मैं पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि कुछ अच्छी शुरुआत के बाद मैं पारी को आगे नहीं बढ़ा पाया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी पारी खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार होता है, जब वह बल्लेबाजी के लिए आता है तो यही चाहता है. मैं अच्छी मानसिकता के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं जो चीजें सही कर रहा हूं उन्हें जारी रखना चाहता हूं और संभवत: प्रत्येक पारी में सुधार का प्रयास करना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि क्या मैं 60-70 रन तक हो रही सही चीजों को आगे बढ़ा सकता हूं.’’