लोकसभा चुनाव 2019: गुरुग्राम में सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे विराट कोहली, देखें तस्वीरें
गुरुग्राम में सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के छठे चरण के लिए मतदान जारी है. देश के सात राज्यों की 59 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. हरियाणा की 10 सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने सुबह सुबह गुरुग्राम के एक मतदान केंद्र में वोट डाला. विराट की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें देखा जा सकता है कि वह वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं.

विराट के साथ उनके भाई भी वोट डालने गए थे. सुबह 7 बजे ही दोनों मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे. विराट को मतदान केंद्र पर देखकर वहां मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. पोलिंग बूथ के बाहर वे विराट के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आएं. विराट के अलावा पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने भी ओल्ड राजेंद्र नगर में वोट डाला. एक नजर डालिए इन तस्वीरों पर:-

यह भी पढ़ें:- डेनियल विटोरी ने विराट कोहली की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान, कहा- विराट अपनी आवाज पर विश्वास करते हैं

आपको बता दें कि विराट कोहली जल्द ही विश्व कप 2019 की तैयारियों में व्यस्त हो जाएंगे. 30 मई से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी.इस प्रतियोगिता का आयोजन इस बार इंग्लैंड में किया गया है. भारत अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका से खेलेगा.