लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए मतगणना जारी है. अभी तक के रुझानों के अनुसार एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार आ सकती है. इस समय बीजेपी (BJP) 349 सीटों पर आगे हैं और कांग्रेस (Congress) को 71 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जिस सीट पर वोट डालते हैं, उस सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है. यहां पर हम गुरुग्राम सीट की बात कर रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने कैप्टेन अजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी से राव इंद्रजीत सिंह को टिकट मिला था.
कैप्टेन अजय सिंह इस समय राव इंद्रजीत सिंह से तकरीबन 200000 वोट से पीछे चल रहे हैं. रुझानों को देखकर ऐसा लगा रहा है कि इस सीट पर भी बीजेपी चुनाव जीतने में सफल होगी. खैर अभी तक अंतिम नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं.
Haryana: Team India Captain Virat Kohli after casting his vote at a polling booth in Pinecrest School in Gurugram pic.twitter.com/z3vzJvxWSp
— ANI (@ANI) May 12, 2019
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: कप्तान विराट कोहली ने की मतदाताओं से वोट करने की अपील
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस बार इस सीट पर वोट डाला था. वह 12 मई को सुबह सुबह गुरुग्राम के एक मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए पहुंच गए थे. विराट को मतदान केंद्र पर देखकर वहां मौजूद लोग काफी खुश हो गए थे. पोलिंग बूथ के बाहर फैन्स ने विराट के साथ सेल्फी भी ली थी.