India (Women) vs South Africa (Women) 3rd T20I Match 2021: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों मैचों की T20I सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला मंगलवार यानी आज लखनऊ (Lucknow) स्थित भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स 2 HD और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Hotstar) पर देखने को मिलेगी.
बता दें कि भारतीय महिला टीम आज तीसरे एवं अंतिम T20I मुकाबले में जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी. मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने बीते रविवार को ही अंतिम गेंद पर भारतीय टीम को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी और अब उसकी नजरें क्लीन स्वीप पर लगी हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम को 4-1 से मात दी थी.
कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना T20I सीरीज में खेल रही भारतीय टीम दूसरे मैच में जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए लीजेली ली ने 45 गेंदों पर 11 और चौके और एक छक्के के सहारे 70 रन और लुरा वाल्वार्ट ने 39 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी. ली दो पारियों में अब तक कुल 78 रन बना चुकी हैं.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हर्लिन देओल, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), आयुषी सोनी, अरुं धति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी प्रत्युशा और सिमरन दिल बहादुर.
दक्षिण अफ्रीका: सुने लूस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शब्निम इस्माइल, लौरा वुलवार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मरिजाने काप, नोंदुमिसो शंघासे, लिजेले ली, अनेके बोश, फाये तुनिक्लिफ, नोनकुलुलेको मलाबा, मिगनोन डू प्रीज, नादिने डी क्र्लेक, लारा गुडऑल और तुमि सुखुखुने.