IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट मैदान (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. दुसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की अगुवाई टेस्ट फॉर्मेट के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे. बता दें कि पहले टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) स्वदेश लौट गए हैं. कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं.
दुसरे टेस्ट मैच में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 4.30 बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण 5.00 बजे से किया जाएगा. दुसरे टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई जहां अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं, वहीं मेजबान टीम की कमान टिम पेन (Tim Paine) के हाथों में है. पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी LIV पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus, 2nd Test: क्या एमसीजी में आस्ट्रेलिया को हरा पाएगा भारत?
इससे पहले इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 53 रन की बढ़त बनाई थी, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरी पारी में उसे उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर महज 36 रन पर ढेर करते हुए आठ विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मैच के दौरान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोटिल हो गए. शमी मेजबान टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद को विकेट से पीछे हटकर पुल करने में घायल हुए थे. शमी के चोटिल होने के बाद दुसरे टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिल सकता है.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), जोए बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्क हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिसेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर.