CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले में चेन्नई की कमान जहां भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में है, वहीं दिल्ली की अगुवाई उनके नक्शेकदम पर चल रहे भारत के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे T20 मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से किया जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: युवराज सिंह ने उठाए विराट कोहली के इस फैसले पर सवाल, RCB कैप्टन ने मैच के बाद दी सफाई
बता दें यह मुकाबला बायो सिक्योर बबल के अंदर बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया था. आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मात देकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगीदी, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के. गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम. हरिशंकर रेड्डी, के.भगत वर्मा, सी. हरि जयशांत और आर साई किशोर.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 DC vs CSK: सीएसके के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भेजा
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमेयर, ईशांत शर्मा, कगीसो रबाडा, एनरिच नार्जे, उमेश यादव, टॉम कुरेन, अवेश खान, ललित यादव, , प्रवीण दुबे, रिपाल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर) और आदित्य तारे (विकेटकीपर).