BAN vs SL, ICC Cricket World Cup 2019 Live Streaming: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका की मैच को Gazi TV और Hotstar ऐसे देखें लाइव

बांग्लादेश के चुनौती उसके लिए आसान नहीं रहेगी क्योंकि अगर दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति और मौजूदा फॉर्म के बार में बात की जाए तो बांग्लादेश काफी बेहतर स्थिति में है.

दोनों एशियाई टीम इस मैच को जीतने का प्रयास करेगी

दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले मैच में मात देने वाली बांग्लादेश को लगातार दौ हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप के अपने अगले मैच में आज श्रीलंका से भिड़ेगी. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ अपने विजयी क्रम को बरकरार रखना चाहेगी. उसे इस विश्व कप के अपने पहले मैंच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में हालांकि उसने अफगानिस्तान को मात दे जीत का खाता खोला था. उसका तीसरा मैच पाकिस्तान से था जो बारिश के कारण हो नहीं सका था. आप इस मैच को Gazi TV, Hotstar और Star Sports पर लाइव देख सकते हैं.

बांग्लादेश के चुनौती उसके लिए आसान नहीं रहेगी क्योंकि अगर दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति और मौजूदा फॉर्म के बार में बात की जाए तो बांग्लादेश काफी बेहतर स्थिति में है. श्रीलंका की समस्या यह है कि वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों में स्थिरता के लिए तरस रही है. कोई ऐसा बल्लेबाज या गेंदबाज उसके पास नहीं है जो टीम को आगे ले जा सके. इस मैच का LIVE SCORE आप यहाँ देख सकते हो.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन दूसरे छोर से कोई साथी विकेट पर पैर नहीं जमा सका था. ऐसा नहीं है कि टीम के पास अच्छे बल्लेबाज नहीं है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह अपने प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। बल्लेबाजी में एक बार फिर जिम्मेदारी करुणारत्ने की होगी. वे उम्मीद करेंगे कि अविश्का गुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा और खासकर एंजेलो मैथ्यूज से अच्छी पारियों की उम्मीद होगी.

गेंदबाजी में टीम का दारोमदार लसिथ मलिंगा पर होगा, लेकिन उनकी फॉर्म चिंता का विषय है. अफगानिस्तान के खिलाफ नुवान प्रदीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी. उनसे भी टीम प्रबंधन उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठा होगा. वहीं अगर बांग्लादेश की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है लेकिन गेंदबाजी में उतना पैनापन नजर नहीं आ रहा है.

तमीम इकबाल और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी टीम को सधी शुरुआत दे रही है तो वहीं शाकिब अल हसन नंबर-3 की नई भू्मिका में सफलता हासिल कर रहे हैं. नंबर-4 पर आने वाले मुश्फीकुर रहीम शाकिब का अच्छा साथ दे रहे हैं यह दोनों मिलकर टीम के मध्य क्रम को मजबूत बनाए रखा हैं. इन चारों के बाद महामदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन और मशरफे मुर्तजा तेजी से रन बना सकते हैं लेकिन निरंतरता का कमी से जूझ रहे हैं.

गेंदबाजी में कप्तान मुर्तजा को ज्यादा प्रयोगों से बचना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में नई गेंद से मुस्ताफीजुर रहमान को रोकना उन्हें भारी पड़ गया था। रहमान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। वहीं रुबेल हुसैन को अंदर लाकर इस मैच में बांग्लादेश अपनी गेंदबाजी मजबूत कर सकती है. अगर रुबेल टीम में आते हैं तो मोहम्मज सैफउद्दीन को बाहर जाना पड़ सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से हराया, जैकब डफी और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka 1st T20 2024 Scorecard: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का टारगेट, डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, देखें स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\