Live Cricket Streaming and Score Pakistan Super League 2019: पाकिस्तान सुपर लीग 2019 के सभी मैच को आप यहां देख सकते हैं लाइव
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के चौथे सीजन का शुरुआत 14 फरवरी से हो चूका है. इस बार इस लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि T20 की इस रोमांचक लीग में कुल 30 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे.
Pakistan Super League 2019: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के चौथे सीजन का शुरुआत 14 फरवरी से हो चूका है. इस बार इस लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि T20 की इस रोमांचक लीग में कुल 30 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग का रोमांच एक महीने से ज्यादा देखने को मिलेगा. इस लीग का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. अगर आप पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं तो www.cricketgateway.com पर जाकर देख सकते हैं.
बता दें कि इस लीग में भाग लेने वाली 6 टीमों में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi), क्वेटा ग्लेडिएटर (Quetta Gladiators), कराची किंग्स (Karachi Kings), मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans), लाहौर कलंदर (Lahore Qalandars) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) शामिल हैं. लीग में इस बार स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटर भी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे.
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के मैच ज्यादातर यूएई में खेले जाएंगे तो वहीं फाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा. पाकिस्तान सुपर लीग का ये चौथा सीजन है. धीरे धीरे ही सही लेकिन पीएसएस अब फैन्स के बीच अपनी पहचान बना पाने में सफल हो रहा है.
ज्ञात हो कि पाकिस्तान क्रिकेट लीग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. पीसीएल की ट्रॉफी सबसे ज्यादा दो बार इस्लामाबाद युनाइटेड ने जीता है. टूर्नामेंट का पहला और आखिरी खिताब युनाइटेड के नाम ही रहा था. साल 2017 में इसे पेशावर जालमी ने जीता था.