Live Cricket Streaming and Score India vs West Indies 2nd T-20I: भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 के दूसरे T20 मैच को आप Sony Liv और DD Sports पर देख सकते हैं लाइव
भारतीय खिलाड़ी खुशी मनाते हुए (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 2nd T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बिच खेले जा रहे 3 मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के बिच खेला गया पहला मुकाबला भी इस मैदान पर हुआ था. भारत ने अपने पहले मुकाबले में कैरेबियाई टीम को 16 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मात दी थी. वहीं विराट सेना आज के मैच को जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगी. फिलहाल विराट सेना इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. आप India vs West Indies के मैच को ऑनलाइन Sony Liv और DD Sports पर देख सकते हैं.

भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में आठ साल बाद सीरीज जीतने का गौरव हासिल करेगी. पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 T20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारतीय टीम ने छह में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है. एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला. पहले T20 में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर सबकि नजरें होंगी. अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे सैनी ने पहले T20 मुकाबले में चार ओवर में महज 17 रन देकर तीन विकेट लिए और मेजबान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

यह भी पढ़ें- Ind vs WI 1st T20I 2019: पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से दी मात

नवदीप सैनी के अलावा, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन भी दमदार रहा. कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी बल्लेबाजी है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाज मेजबान टीम की गेंदबाजी के सामने परेशान नजर आए. शर्मा ने पिछले मुकाबले में 24 रनों की पारी खेली और उनके पास दूसरे T20 में क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. शर्मा T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अबतक 104 छक्के लगा चुके हैं. इस प्रारूप में सबसे ज्याद छक्के जड़ने का कीर्तिमान गेल के नाम है. शर्मा यदि दूसरे मैच में दो छक्के लगा लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

कोहली के लिए नंबर-4 इस T20 में भी समस्या बना हुआ है. ऋषभ पंत पिछले मैच में बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए और कप्तान चाहेंगे कि दूसरे मुकाबले में वह जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करें. दूसरी ओर, मेजबान टीम की भी परेशानी उसकी बल्लेबाजी ही है. निकोलस पूरन और केरन पोलार्ड को छोड़कर पहले मैच में कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. टीम को क्रिस गेल की कमी भी खल रही है.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI 1st T20I 2019: भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हुए कैरेबियन बल्लेबाज, टीम इंडिया को मिला 96 रन का लक्ष्य

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, इविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे.