India vs New Zealand 2nd ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार यानि आज ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park) स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आधे घंटे पहले यानी 7.00 बजे आएंगे. इस मैच के लिए टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम (Tom Latham) के हाथों में है. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. आप India vs New Zealand के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.
बात करें इस सीरीज के पहले वनडे मुकाबले के बारे में तो विराट कंपनी को हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से करारी शिकस्त दी थी. कीवी टीम के लिए इस मुकाबले में मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 109 रन की शतकीय पारी खेली थी. टीम के लिए टेलर के अलावा हेनरी निकोलस ने 82 गेंद में 11 चौके की मदद से 78 और कप्तान टॉम लाथम ने 48 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की, हालांकि इस दौरान टीम के लिए वह सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए. कीवी बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के 10 ओवरों के स्पेल में कुल 84 रन बटोरे. यादव के अलावा रवींद्र जडेजा भी कीवी बल्लेबाजों को रोकने में असमर्थ दिखाई दिए. वहीं कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के सामने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी कुछ नहीं कर पाए थे.
ऐसी स्थिति में अगर कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच के लिए कुछ बदलाव करें तो आश्चर्य नहीं होगा. वहीं भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर, कोहली और लोकेश राहुल फॉर्म में हैं. अय्यर ने जहां अपने करियर का पहला शतक लगा बताया था कि नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत उनमें हैं. वहीं राहुल ने नंबर-5 पर अपनी उपयोगिता सिद्ध की. कोहली हालांकि एक बार फिर अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए थे. वहीं पहले मैच में भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की नई सलामी जोड़ी को मौका दिया था. दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी, लेकिन बड़ी पारी में उसे तब्दील नहीं कर पाए थे. इन दोनों से एक बार फिर टीम को सधी हुई शुरुआत की उम्मीद होगी.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीश पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैम्सन, स्कॉट कुगलेजिन, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.