Live Cricket Streaming and Score India vs Bangladesh 1st T20I Match: भारत बनाम बांग्लादेश 2019 के पहले T20 मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव
रोहित शर्मा और महमुदुल्लाह (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 1st T20I 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला रविवार यानि आज दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की अगुवाई जहां सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं, वहीं मेहमान टीम की कमान महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) के हाथों में दी गई है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच खेलने के लिए मैदान में शाम सात बजे उतरेंगे, वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में 6.30 बजे आएंगे. आप India vs Bangladesh के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

वहीं मैच से पहले राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अपने सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. पिछले सप्ताह से लगातार दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है जिसने मैच के ऊपर भी संशय मंडराने लगा है. अरुण जेटली स्टेडियम में भी धुंध देखी गई थी जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाड़ी अभ्यास के समय चेहरे पर मास्क पहने हुए नजर आए थे. बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो और भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने हालांकि कहा कि इसमें दोनों टीमें कुछ नहीं कर सकती हैं और जो वो कर सकती हैं वह है खेल पर ध्यान देना. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

बात करें दोनों टीमों के बारे में तो टीम इंडिया में जहां रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे 'बिग हीटर' खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं मेहमान टीम के पास महमुदुल्लाह, लिटन दास, मोसादेक हुसैन और मुश्फीकुर रहीम जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं. मेजबान टीम भारत की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह और भुनेश्वर कुमार के बगैर थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, लेकिन युवा गेंदबाज दीपक चाहर और खलील अहमद ने पिछले मैचों में अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया है.

वहीं बात करें मेहमान टीम बांग्लादेश के बारे में तो टीम को स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के बैन होने के बाद बड़ा झटका लगा है. शाकिब अल हसन एक परिपक्कव बल्लेबाज के साथ-साथ अच्छे गेंदबाज और फील्डर भी थे. खैर टीम के पास मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, अबु हैदर रोनी जैसे गेंदबाज है जो किसी भी टीम को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st T20 Match 2019: रोहित शर्मा पहले T20 मुकाबले में बना सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड

संभावित टीमें इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर.

बांग्लादेश: महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नइम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शाइफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, ताइजुल इस्लाम.