India vs Australia 3rd Test: बीते दो टेस्ट मैचों के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पहली पारी में विशाल स्कोर प्रदान किया है. मेहमान टीम ने चेतेश्वर पुजारा (106), कप्तान विराट कोहली (82), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) की बेहतरीन पारियों के दम पर मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर घोषित की. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच तीन और मार्कस हैरिस पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को इस विशाल स्कोर तक ले जाने में पुजारा और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 170 रनों की साझेदारी अहम रही. यह दोनों बल्लेबाज पहले दिन नाबाद लौटे थे. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कोशिश पहले सत्र में भारत के कुछ विकेट लेकर उसे बैकफुट पर धेकेलने की थी, लेकिन पुजारा और कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया. दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का आसानी से सामना किया और पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. कोहली ने दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद पुजारा ने नाथन लॉयन की गेंद पर चौका जड़ अपना 17वां टेस्ट शतक पूरा किया. भारत ने पहले सत्र का अंत दो विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ किया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली के इस रिकॉर्ड पर द्रविड़ और सचिन को भी होगा गर्व
पुजारा ने टेस्ट शतकों के मामले में सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है और वीवीएस. लक्ष्मण की बराबरी कर ली है. गांगुली के टेस्ट में 16 शतक हैं तो वहीं लक्ष्मण के 17 शतक हैं. पहले सत्र में बिना विकेट के लौटे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हालांकि दूसरे सत्र में पुजारा और कोहली की जोड़ी से निपटारा पाने में सफल रहे. मिशेल स्टार्क ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी कोहली को 293 के कुल स्कोर पर फिंच के हाथों कैच कराया. कोहली ने अपनी पारी में 204 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए. कोहली के जाने के बाद उनके जोड़ीदार पुजारा भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. टीम के खाते में छह रनों का ही इजाफा हुआ था कि पुजारा कमिंस की एक असामान्य उछाल वाली गेंद पर बोल्ड हो गए. पुजारा ने अपनी शतकीय पारी में 209 गेंदों खेलीं और 10 चौके जड़े. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
इसके बाद, अजिंक्य रहाणे (34) और रोहित ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. दसरे सत्र का खेल खत्म होने तक इन दोनों भारत को पांचवां झटका नहीं लगने दिया. तीसरे सत्र में रहाणे को बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन ने आउट किया. रहाणे को पवेलियन वापस भेजने के बाद भी आस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम नहीं हुईं. रोहित ने यहां से विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 76 रन जोड़े और भारत के स्कोर को 400 के पार ले गए. पंत को 39 रनों के निजी स्कोर पर स्टार्क ने आउट किया. हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा (4) बल्ले से कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए. उन्हें 443 के कुल स्कोर पर जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया और इसी के साथ भारत ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी.
बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 5.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.
इस मैच में वापसी कर रहे रोहित ने अपनी नाबाद पारी में 114 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए. मेजबान टीम के लिए कमिंस ने तीन और स्टार्क ने दो विकेट लिए. इनके अलावा, हेजलवुड और लॉयन को एक-एक विकेट मिला. मैच के पहले दिन इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे मयंक अग्रवाल ने अपनी छाप छोड़ी थी और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. मयंक ने 161 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अर्धशतकी पारी खेली.