Lakshmipathy Balaji Death Hoax: बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी का हुआ एक्सीडेंट? कार एक्सीडेंट में उनके निधन के दावे के साथ क्षतिग्रस्त BMW की तस्वीरें वायरल, जानें इस खबर की सच्चाई
लक्ष्मीपति बालाजी (Photo Credits-Getty Images)

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर. इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन चल रहा है. क्रिकेट फैन्स मैचों को लेकर खासे उत्साहित दिखाई पड़ते है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के गेंदबाजी कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) के एक्सीडेंट को लेकर एक खबर अचानक सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी. इसके साथ ही यूजर्स बड़ी तादाद में इसे शेयर करने लगे. साथ ही कमेंट्स भी आने लगे.

बता दें कि बॉलीवुड इनसाइडर (Bollywood Insider) नामक ट्विटर अकाउंट से बालाजी के एक्सीडेंट को लेकर ट्वीट किया गया था जो तेजी से वायरल हो गया. साथ ही एक बीएमडब्लू कार की भी तस्वीर को बालाजी की गाड़ी बताया गया. ट्वीट में कहा गया कि चेन्नई के गेंदबाजी कोच बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. फर्जी खबर का आलम यह रहा कि एक अन्य ट्वीट में RIP Lakshmipathy Balaji भी लिखा गया. यह भी पढ़ें-CSK vs SRH, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हराया

यह रहा फेक ट्वीट-

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि यह फेक खबर है. इंडिया कॉन्टेस्ट में ट्विटर पर एक सवाल पूछा गया था कि इंडियन प्रीमियर लीग में किस गेंदबाज ने पहली हैट्रिक ली थी? इस सवाल के जवाब में कई लोगों ने लक्ष्मीपति बालाजी का नाम लिखा.

कॉन्टेस्ट-

ज्ञात हो कि बालाजी फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ हैं जो आईपीएल के मद्देनजर यूएई में है. इंडियन प्रीमियर लीग के पॉइंट्स टेबल में चेन्नई फिलहाल छठे पायदान पर है. अब तक खेले गए आठ मैचों में उसे सिर्फ तीन में जीत मिली है. जबकि पांच में हार का मुंह देखना पड़ा है.