KXIP vs SRH 43rd IPL Match 2020: डेविड वॉर्नर ने जीता टॉस, किंग्स इलेवन पंजाब को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 43वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
KXIP vs SRH 43rd IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 43वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.
बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने अबतक अपने 10-10 मुकाबलों में क्रमशः चार-चार जीत हासिल किए हैं. इसके अलावा दोनों टीमों को अबतक इस सीजन में क्रमशः छह-छह हार का भी सामना करना पड़ा है. मौजूदा समय में अंकतालिका में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 8 (-0.177) अंकों के साथ जहां छठवें स्थान पर स्थित है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 (+0.092) अंकों के साथ बेहतर रन औसत की वजह से पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर स्थित है.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.