आईपीएल 2019: पंजाब ने राजस्थान को दिया 183 रनों का लक्ष्य, राहुल ने लगाया सीजन का चौथा अर्धशतक
पंजाब के लिए सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (52) ने बनाए. उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 182 रन बनाए हैं. पंजाब (KXIP) के लिए सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) (52) ने बनाए. उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा डेविड मिलर (David Miller) (40), मनदीप सिंह (0) मयंक अग्रवाल (26) क्रिस गेल (30) और निकोलस पूरन ने 5 रन का योगदान दिया. वहीं, रविचंद्रन अश्विन (17) और मुजीब-उर-रहमान (0) नाबाद पवेलियन लौटे.
जोफ्रा आर्चर ने 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर पंजाब (KXIP) को बड़ा झटका देते हुए क्रिस गेल को उनके 30 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. शुरुआत से ही क्रिस गेल (Chris Gayle) काफी खतरनाक लग रहे थे. उन्होंने 20 गेंदों में ही 2 चौके और 3 छक्के लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी थी. तभी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जोफ्रा आर्चर को गेंद थमाई और गेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. यह भी पढ़े-आईपीएल-12: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
राजस्थान (RR) की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन, जयदेव उनाडकट, ईश सोढी और धवल कुलकर्णी ने एक-एक विकेट चटकाया. राजस्थान (RR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पंजाब (KXIP) की अगुवाई रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) कर रह हैं जबकि राजस्थान (RR) की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में है. दोनों टीमों का इस सीजन में ये दूसरा मुकाबला है.