कुमार संगकारा को मिली बड़ी उपलब्धि, एमसीसी के बनेंगे अध्यक्ष
कुमार संगकारा (Photo Credits: File Photo)

श्रीलंकन टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) का अगला अध्यक्ष बनाया जाएगा. संगकारा का कार्यकाल 1 अक्टूबर से शुरू होकर एक वर्ष तक चलेगा. बता दें कि श्रीलंकन बल्लेबाज संगकारा मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष बने हैं. क्लब के अध्यक्ष एंथोनी व्रेफोर्ड ने बुधवार को लॉर्ड्स एमसीसी के वार्षिक बैठक में उनके नाम की घोषणा की.

बता दें कि कुमार संगकारा को 2012 में क्लब की आजीवन मानद सदस्यता प्रदान की गई थी. उसके बाद उसी साल एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी में उनको शामिल किया गया, और तब से अब तक संगकारा क्लब के सक्रिय सदस्य बने हुए हैं. संगकारा ने 2011 में एमसीसी स्पिरिटऑफ क्रिकेट काउड्रे लेक्चर में हिस्सा लिया था. तब उन्होंने श्रीलंका में गृह युद्ध और 2009 में लाहौर में आतंकी हमले के घावों को भरने में क्रिकेट के प्रभाव और महत्व को रेखांकित किया था.

यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी-विराट कोहली पर बने ड्वेन ब्रावो का ये सॉन्ग इंटरनेट पर मचा रहा है धूम, देखें वीडियो

इस उपलब्धि के बाद संगकारा ने कहा, ‘एमसीसी के अगले अध्यक्ष के तौर पर नामित किया जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है. यह एक ऐसी भूमिका है, जिसकी मैं खुशी से प्रतीक्षा कर रहा हूं. मेरे लिए एमसीसी दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट क्लब है. उसकी वैश्विक पहुंच है और नियमित तौर पर क्रिकेट की प्रगति कर रहा है. मैं एमसीसी के अध्यक्ष के तौर पर अपने भूमिका निभाने के लिए काफी खुश हूं.’