भारत बनाम वेस्टइंडीज: अगली मैच में यह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं कुलदीप यादव

भारत के करिश्माई युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज की खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी का मुआयना दिखाते हुए तीन कैरिबियन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी.

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Photo Credit: PTI)

भारत के करिश्माई युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर वेस्टइंडीज की खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए तीन कैरिबियन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी. हम आपको बता दें कि यह युवा गेंदबाज इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदबाजों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. कुलदीप यादव ने इस साल 18 वनडे मैचों में 44 विकेट लिए हैं. वे अब अफगानिस्तान के राशिद खान से ही पीछे हैं. राशिद खान ने इस साल 20 वनडे मैचों में 3.89 की इकॉनमी के रेट से से 48 विकेट लेकर गेदबाजों की सूची में टॉप पर है.

भारत के इस युवा गेंदबाज को अगर इस साल का नंबर 1 गेंदबाज का खिताब अपने नाम करना है तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पाचवें वनडे में पांच विकेट लेने होंगे. कुलदीप यादव यदि तिरुवनंतपुरम में पांच विकेट लेने में सफल रहे तो राशिद खान को पीछे छोड़ देंगे. यह भी पढ़ें-अच्छे प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव करना चाहते हैं ये काम

अगर इस साल के टॉप-5 विकेट टेकर्स गेदबाजों की बात करें तो पहले नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान है जो 20 मैचों में 48 विकेट लेकर टॉप पर हैं. वहीं दुसरे नंबर पर भारत के गेंदबाज कुलदीप यादव 18 मैचों में 44 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के आदिल रशीद 24 मैचों में 42 विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं. चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान 20 मैचों में 37 विकेट लिए हैं. और पांचवे नंबर पर जिम्बाब्वे के टेंडई चतारा 21 मैचों में 30 विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\