Today’s Google Search Googly: कौन हैं पहला भारतीय क्रिकेटर जो हर इंटरनेशनल फॉर्मेट में जड़ा शतक? जानें गूगल सर्च का आज का 'गूगली' का जवाब!

सुरेश रैना ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाया था. उन्होंने अपना पहला वनडे शतक 2008 में हांगकांग के खिलाफ लगाया था. इसके बाद 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रैना ने टी20I शतक ठोका और फिर उसी साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया.

Suresh Raina(Photo Credit: X/@ViraatKing)

Today’s Google Search Googly: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आमतौर पर बल्लेबाजों को गेंदबाजों से कहीं ज़्यादा प्रसिद्धि और सम्मान मिलता है. किसी भी बल्लेबाज़ की सफलता को उसके बनाए गए रनों या अंतरराष्ट्रीय शतकों से मापा जाता है. और यह कारनामा हर किसी के बस की बात नहीं होती. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सबसे बड़ी कसौटी होती है. क्या वह टेस्ट, वनडे या टी20 इंटरनेशनल में शतक बना सकता है? हर फॉर्मेट बल्लेबाजों के लिए अलग चुनौती पेश करता है. टेस्ट में धैर्य और तकनीक की परीक्षा होती है, वनडे में संतुलन और रणनीति की, और टी20 में आक्रामकता व तेजी की. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी इन तीनों प्रारूपों में शतक बना ले, तो वह उपलब्धि बेहद खास बन जाती है. डबल हैट्रिक में कितनी विकेट होती हैं? जानें इस सवाल सही जवाब

क्या है ‘Google Search Googly’?

क्रिकेट सीज़न के जोश और जुनून के बीच गूगल ने एक नया इंटरैक्टिव क्विज़ शुरू किया है. ‘Google Search Googly’ यह एक ऐसा माध्यम है जिससे क्रिकेट प्रेमी गूगल सर्च होमपेज पर रोज़ाना क्रिकेट से जुड़े दिलचस्प सवालों के जरिए जुड़े रहते हैं. इस क्विज़ में कुल 50 सवाल पूछे जाएंगे और यह कभी-कभी साधारण तो कभी बेहद तकनीकी या मज़ेदार सवाल लेकर आता है. गूगल का यह प्रयास क्रिकेट फैंस को खेल से जुड़े तथ्यों और इतिहास से जोड़े रखने का तरीका है.

सवाल – हर फॉर्मेट में शतक जड़ने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन है?

इस सवाल का जवाब है – सुरेश रैना

सुरेश रैना ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट  टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाया था. उन्होंने अपना पहला वनडे शतक 2008 में हांगकांग के खिलाफ लगाया था. इसके बाद 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रैना ने टी20I शतक ठोका और फिर उसी साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया. यह एक दुर्लभ उपलब्धि है जिसे बहुत ही गिने-चुने भारतीय बल्लेबाज ही हासिल कर पाए हैं.

इन भारतीय बल्लेबाजों ने भी दोहराई यह उपलब्धि

सुरेश रैना के बाद भारत के सिर्फ चार और बल्लेबाज़ ही ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाए हैं:

Share Now

\