
Ireland National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मुकाबला 06 फ़रवरी(बुधवार) से बुलावायो(Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में खेला जाएगा. दोनों टीमें सबसे पहले एकमात्र टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी, इसके बाद तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. यह पहली बार होगा जब ज़िम्बाब्वे अपनी सरजमीं पर आयरलैंड की मेजबानी टेस्ट क्रिकेट में करेगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच केवल एक टेस्ट मैच खेला गया है, जो जुलाई 2023 में बेलफास्ट में हुआ था. उस मुकाबले में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को चार विकेट से हराया था. यह भी पढ़ें: इस दिन से होगा आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे मल्टी फॉर्मेट सीरीज का आगाज, यहां जानें स्क्वाड, स्ट्रीमिंग समेत पूरा शेड्यूल
बेलफास्ट में खेले गए पहले टेस्ट में आयरलैंड के ऑलराउंडर एंडी मैकब्राइन ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कुल 7 विकेट लेने के साथ 83 रन की अहम पारी भी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी. आयरलैंड जहां अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा, वहीं ज़िम्बाब्वे घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर इस बार बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा.
टेस्ट में आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे हेड टू हेड रिकार्ड्स(ZIM vs IRE Head to Head Records): अब तक ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच 1 टेस्ट मैच खेला गया है, इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को कोई जीत नहीं मिली, जबकि आयरलैंड ने 1 मैच में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है, जिसमें आयरलैंड ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(ZIM vs IRE Mini Battle): ज़िम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और आयरलैंड के गेंदबाज क्रेग यंग के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, क्रेग एर्विन और रिचर्ड नगारावा के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे पहला टेस्ट 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मुकाबला 06 फ़रवरी(बुधवार) से बुलावायो(Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में भारतीय समयानुसार शाम 01:30 PM से खेला जाएगा. जिसका टॉस शाम 01:00 PM को होगा.
आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे पहले टेस्ट 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां और कैसे देखें?
आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज का प्रसारण भारत में किसी भी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा. हालांकि, भारतीय दर्शक इस सीरीज के सभी मुकाबलों को FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं.
आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे पहले टेस्ट 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन