KL Rahul New Milestone: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे; यहां देखें आकंड़ें
केएल राहुल (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Delhi Capitals vs Gujarat Titans, 60th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 60वां मुकाबला आज यानी 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमों का अब तक इस सीजन मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के कंधों पर हैं. गुजरात टाइटंस की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 पॉइंट्स लेकर पांचवें नंबर पर हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच का स्कोरकार्ड Live

आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने आठ मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने 11 मैचों में से छह में जीत हासिल की है. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं.

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के आकंड़ें (GT vs DC Head To Head In IPL)

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक कुल छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, गुजरात टाइटंस को भी तीन मैच में जीत नसीब हुई हैं.

इस सीजन दोनों टीम की यह दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीत दर्ज की थीं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे. पहले मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 रन से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 6 विकेट से जीत मिली थी.

इस मुकाबले में एकबार फिर से सभी की निगाहें दिल्ली कैपिटल्स टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर रहने वाली है. केएल राहुल ने अब तक इस सीजन बल्ले से काफी अच्छा खेल दिखाया है. केएल राहुल के पास इस मुकाबले में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी शानदार मौका होगा.

इस सीजन में केएल राहुल ने अबतक 10 मैचों में 47.63 के औसत से 381 रन बनाएं हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं. वहीं केएल राहुल का स्ट्राइक रेट भी 142.16 का रहा है. केएल राहुल अगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में 33 रन और बना लेते हैं तो वह अपने टी20 करियर में 8000 रनों का आंकड़ा हासिल कर लेंगे. अगर केएल राहुल ऐसा करते हैं तो वह सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. केएल राहुल इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.

विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 8000 रनों का आंकड़ा 243 पारियों में हासिल किया था. टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व घातक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर है. क्रिस गेल ने महज 213 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था.

कुछ ऐसा रहा हैं केएल राहुल का टी20 करियर

टी20 क्रिकेट में केएल राहुल ने 236 मैचों की 223 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.15 के औसत से कुल 7967 रन बनाएं हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से छह शतकीय पारियां निकल चुकी हैं. वहीं, केएल राहुल ने 68 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. केएल राहुल का टी20 में स्ट्राइक रेट 136.14 का रहा है.

नोट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.