KKR vs SRH IPL 2025: आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ट्रेविस हेड पर होगी नजरें, स्टार ओपनर अपने नाम दर्ज कर सकतें हैं ये 4 रिकॉर्ड
टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 15वां मैच आज यानी 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड फिर एक बार बड़ी पारी खेलने के तैयार है.
KKR vs SRH IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. यह टाटा आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला होगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड फिर एक बार बड़ी पारी खेलने के तैयार है. हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने अब तक शुरूआती तीन मैचों में जर्बरसस्त प्रदर्शन किया है. इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने पहले तीन पारियों में 45.33 की औसत से 136 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.54 का रहा है. ऐसे में आज इनके ऊपर सभी की नजरें होंगी. ऐसे में आइए जानतें हैं आज के मैच हेड अपने नाम कौन-कौन से रिकॉर्ड कर सकतें हैं.
1. 50 आईपीएल छक्कों के करीब
ट्रेविस हेड ने 2016 में आरसीबी के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था. अब तक, बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में सिर्फ़ 28 पारियों में 46 छक्के लगाए हैं. आईपीएल में 50 छक्के पूरे करने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को सिर्फ चार और छक्कों की ज़रूरत है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, ट्रेविस हेड केकेआर के खिलाफ खेल में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकतें हैं.
2. 100 आईपीएल चौकों से छह चौके दूर
ट्रेविस हेड को आईपीएल में 100 चौके पूरे करने के लिए सिर्फ़ छह चौके और चाहिए. उल्लेखनीय रूप से धमाकेदार ओपनिंग बल्लेबाज़ ने पिछले साल अकेले आईपीएल 2024 में 64 चौके लगाए थे. मौजूदा आईपीएल 2025 सीज़न मे, हेड ने तीन पारियों में अब तक 18 बार बाउंड्री लगाए हैं. ऐसे में आज अगर हेड बड़ी पारी खेल सकतें हैं तो इस उपलब्धि को भी अपने नाम कर लेंगे.
3. भारत में 50 टी20 छक्कों से सिर्फ़ एक छक्का दूर
जबकि ट्रेविस हेड ने आईपीएल मैचों में 46 छक्के लगाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तीन अलग-अलग मौकों पर बाउंड्री पार की है. हालांकि भारत में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 49 टी20 छक्कों के साथ हेड को इस प्रारूप में भारत में 50 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ़ एक और छक्का चाहिए। क्रिकेटर ने भारत में 33 मैच खेले हैं. जिसमें पांच अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. जिसमें हेड ने 117 चौके और 49 छक्के शामिल हैं.
4. टी20 क्रिकेट में 200 छक्के
ट्रेविस हेड ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 194 छक्के लगाए हैं. जनवरी 2013 में एडिलेड में बीबीएल गेम के साथ अपने फॉर्मेट की शुरुआत करने वाले हेड ने अब तक 149 टी20 मैच खेले हैं. अपने 194 छक्कों में से इस आक्रामक बाएं हाथ के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20आई में 53 छक्के, आईपीएल में दो अलग-अलग फ्रैंचाइज़ियों के लिए 46 और एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए बिग बैश मैचों में 61 छक्के लगाए हैं. ऐसे में एक बड़ी उपलब्धि आज के मैच हेड अपने नाम कर सकतें हैं.