KKR vs SRH, IPL 2024 Final: सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान को रोकने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है ब्रह्मास्त्र, नाम जानकर हर कोई हो जाएगा हैरान
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में कल खिताबी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर (Qualifier) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. KKR vs SRH, IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2024 का फाइनल, यहां देखें दोनों टीमों का सफर

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस सीजन का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले दोनों क्वालीफायर 1 और लीग स्टेज के दौरान भी आमने सामने आए थे. इस दौरान दोनों मुकाबलों में केकेआर ने बाजी मारी थीं. लेकिन अब स्थिति काफी अलग है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद शानदार फॉर्म में है.

ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल मुकाबले में धमाल मचाती दिखाई दे सकती हैं. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक घातक ब्रह्मास्त्र है, जिसका इस्तेमाल केकेआर फाइनल में कर सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटा सकती है.

बता दें कि इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को ठोस और शानदार शुरुआत दी है. दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आए हैं और टीम को भरपूर रन बनाकर देते हैं.

खासकर ट्रैविस हेड ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. लेकिन फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के पास ट्रैविस हेड का बहुत अच्छा जवाब है. दरअसल, कोलकाता के पास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जिनके सामने ट्रेविस हेड को बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कत होती है.

पहले क्वालीफायर मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थीं. तब मिचेल स्टार्क ने पारी की दूसरी ही गेंद पर ट्रैविस हेड को पवेलियन भेज दिया था. यह पहली बार नहीं है, जब मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को अपना शिकार बनाया हो. अब तक जब भी दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए हैं. तो मिचेल स्टार्क का पड़ला भारी नजर आया है.

कुछ ऐसा रहा हैं दोनों दिग्गजों का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क के खिलाफ ट्रैविस हेड का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. दोनों दिग्गज खिलाड़ी 5 बार अलग-अलग टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए हैं, इस दौरान 4 बार मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को शून्य पर आउट किया है. ट्रैविस हेड पांच मैचों में मिचेल स्टार्क के खिलाफ महज 1 रन ही बना सके हैं. साल 2015 में मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को तीन बार आउट किया था. अब एक बार फिर फाइनल मुकाबले में ट्रैविस हेड का सामना मिचेल स्टार्क से होगा.