KKR vs RR, IPL 2023 Match 56: आज होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें ईडन गार्डन स्टेडियम के रोचक आंकड़े
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता का घरेलू मैदान है, जिसमें इस सीजन में 7 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से 5 मैच खेले जा चुके हैं. ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. यहां का मैदान छोटा और ऑउटफील्ड तेज है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच कोलकाता (Kolkata) के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शानदार लय में दिखाई दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान इस मैच में नितीश राणा (Nitish Rana) के हाथों में होगी तो राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन (Sanju Samson) संभालते हुए नजर आएंगे.
दोनों टीमों के बीच में यह अहम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर आज शाम को खेला जाएगा. इस मैदान पर अभी तक खेले गए 83 आईपीएल मुकाबलों में 49 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. KKR vs RR, IPL 2023 Match 56 Stats And Record Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम महज 34 मैचों में ही मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुई है. इस सीजन यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 200 से ज्यादा का अभी तक देखने को मिला है.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता का घरेलू मैदान है, जिसमें इस सीजन में 7 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से 5 मैच खेले जा चुके हैं. ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. यहां का मैदान छोटा और ऑउटफील्ड तेज है. ऐसे में टी-20 क्रिकेट में इस मैदान पर खूब रन बनते हैं. इस पिच पर 180 से कम के स्कोर का बचाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों को पिच पर अधिक मदद मिलती है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
इस मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 80 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 33 मैच जीते हैं. इसी तरह लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां 47 मैच में जीत दर्ज की हैं. इस मैदान पर हाईएस्ट टीम का स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है. कोलकाता ने साल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 232/2 का स्कोर बनाया था. यहां सबसे छोटा टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम (49/10) दर्ज है.
बता दें कि इस मुकाबले के रिजल्ट को लेकर बात करें तो फॉर्म के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा अपने होम ग्राउंड पर भारी नजर आ रहा हैं. इस मैच में टॉस भी काफी अहम भूमिका निभाएगी क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ओस की वजह से रन बनाने में आसानी होगी. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पर बड़ा स्कोर बनाने का भी दबाव देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.