KKR vs RR, IPL 2023 Match 56 Live Streaming: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Indian Premier League: आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों के अभी 10-10 अंक हैं. ऐसे में आज जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वो सीधे टॉप 4 में पहुंच जाएगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच कोलकाता (Kolkata) के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शानदार लय में दिखाई दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान इस मैच में नितीश राणा (Nitish Rana) के हाथों में होगी तो राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन (Sanju Samson) संभालते हुए नजर आएंगे.

आईपीएल का यह सीजन अब काफी रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. ऐसे में अब सभी टीमों के लिए हर मुकाबला टॉप 4 में जगह बनाने के नजरिए से काफी अहम है. आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों के अभी पॉइंट्स टेबल में 10-10 अंक हैं और जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सीधे टॉप 4 में पहुंच जाएगी. IPL 2023, GT vs MI: आत्मविश्वास से भरे मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद, क्या फॉर्म में लौटेंगे रोहित शर्मा

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा साबित हुआ है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मुकाबले खेलने के बाद 5 में जीत दर्ज की जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए पहले 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली और उन्होंने पिछले 6 मुकाबलों में से 5 में हार का सामना किया है.

हेड टू हेड

आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में कोलोकाता नाइट राइडर्स ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 12 बार जीत अपने नाम की है. यानी हेड टू हेड आंकड़े में केकेआर का पलड़ा भारी है. वहीं ईडन गार्डन में दोनों टीमें ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें केकेआर ने 6 में और राजस्थान ने सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है.

कब और कहां देखें मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Live Toss And Scorecard: दुबई में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Lionel Messi And Subhashree Ganguly: सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी को देखने आए फैंस हुए नाराज, कार्यक्रम में पहुंचीं सुभाश्री गांगुली सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल; देखें वीडियो

‘जैसे वह TMC का कार्यकर्ता हो’: GOAT इंडिया टूर इवेंट में Messi को खींचने पर ममता के मंत्री अरूप बिस्वास को नेटिजन्स ने किया ट्रोल (Watch Video)

VIDEO: भारी अफरा-तफरी के बीच Lionel Messi छोड़ना पड़ा कार्यक्रम; गुस्साए फैंस ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ की, बोतलें फेंकीं; RAF तैनात

\