KKR vs RR 54th IPL Match 2020: राजस्थान के कप्तान Steve Smith ने जीता टॉस, कोलकाता को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एक दुसरे अहम मुकाबले में आज कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ है. इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर कोलकाता नाईट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

KKR vs RR 54th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक दुसरे अहम मुकाबले में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर कोलकाता नाईट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मैच दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' वाला है. आज के मुकाबले में हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. बात करें इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने अबतक 13-13 मैच खेलते हुए क्रमशः छह-छह जीत हासिल किए हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मौजूदा समय में 12 (-0.467) अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर स्थित है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहतर रन औसत की वजह से 12 (-0.377) अंक लेकर अंकतालिका में छठवें स्थान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में किन 10 खिलाड़ियों ने फेके हैं सर्वाधिक डॉट बॉल

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नीतीश राणा, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन और कार्तिक त्यागी.

Share Now

\