KKR vs RCB 39th IPL Match 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की सटीक गेंदबाजी, कोलकाता नाईट राइडर्स ने बनाए 84 रन

अबू धाबी स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में आज कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Photo Credits: Twitter)

KKR vs RCB 39th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 34 गेंद में 30 रन की सर्वाधिक पारी खेली. मोर्गन ने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया.

इयोन मोर्गन के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने पांच गेंद में एक, दुसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने छह गेंद में एक, नीतीश राणा ने एक गेंद में शून्य, टॉम बेंटन ने आठ गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 10, विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में चार, पैट कमिंस ने 17 गेंद में चार, कुलदीप यादव ने 19 गेंद में एक चौका की मदद से 12 और लोकी फग्र्यूसन ने 16 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद  16 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: ये रही आईपीएल 2020 में अबतक मैडन ओवर डालने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूचि

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के लिए आज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज आठ रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. सिराज ने कोलकाता के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और टॉम बेंटन को अपना शिकार बनाया. सिराज के अलावा टीम के लिए युजवेंद्र चहल ने दो और नवदीप सैनी एवं वाशिंगटन सुंदर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. इसके अलावा बैंगलौर के खिलाड़ियों ने आज केकेआर के निचले क्रम के खिलाड़ी कुलदीप यादव को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में इन टीमों को मिल जाएंगे नए कप्तान, जानें कौन है दावेदारी की लिस्ट में सबसे आगे

\