KKR vs LSG, IPL 2024 28th Match Stats And Record Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. केकेआर की टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंक हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के भी केकेआर के बराबर 6 अंक हैं. लखनऊ ने केकेआर से एक मैच ज्यादा खेला है. ऐसे में दोनों के बीच पॉइंट्स टेबल के लिहाज से ज्यादा अंतर नहीं हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter)

KKR vs LSG, Stats And Record Preview: आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, यानी डबल हेडर खेले जाएंगे. रविवार को दो मुकाबलों का ही आयोजन होता है. आज पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स को घरेलू मैदान पर काफी सफलता मिली है. दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली थी तो वहीं, शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. केकेआर की टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंक हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के भी केकेआर के बराबर 6 अंक हैं. लखनऊ ने केकेआर से एक मैच ज्यादा खेला है. ऐसे में दोनों के बीच पॉइंट्स टेबल के लिहाज से ज्यादा अंतर नहीं हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आने का मौका है. इस मुकाबले को जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के भी पहले स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के बराबर 8 अंक हो जाएंगे और केकेआर का नेट रन रेट (1.528) है जो राजस्थान रॉयल्स के 0.871 से बेहतर है, ऐसे में मैच जीतने के बाद केकेआर टेबल टॉपर बन जाएगी.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को 250 चौके तक पहुंचने के लिए आठ और चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को 450 चौकों तक पहुंचने के लिए पांच और चौकों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 1500 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की आवश्यकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर 50 कैच तक पहुंचने के लिए चार और कैच की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 300 छक्के पूरे करने के लिए दो और छक्कों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 50 कैच तक पहुंचने के लिए छह कैच की आवश्यकता है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच और छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज दीपक हुडा को 100 कैच के आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार कैच की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा को 4500 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तेरह रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए पंद्रह रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे को 150 कैच तक पहुंचने के लिए एक कैच की जरूरत है.

Share Now

संबंधित खबरें

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 5th Test Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Highest Test Run Chase In Sydney: सिडनी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया! इस ग्राउंड में कितने रन बचा पाएगा भारत? तीसरे दिन मिल सकता हैं विजेता

\