KKR vs LSG, IPL 2023 Match 68: आज होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें ईडन गार्डन स्टेडियम के रोचक आंकड़े
प्लेऑफ के नजरिए से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहां जीत हासिल करने के साथ अपनी जगह को अंतिम चार में पक्की कर लेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स जीत हासिल करने के बावजूद अन्य मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच कोलकाता (Kolkata) के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम ( Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां लखनऊ सुपर जायंट्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार वापसी की है.
प्लेऑफ के नजरिए से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहां जीत हासिल करने के साथ अपनी जगह को अंतिम चार में पक्की कर लेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स जीत हासिल करने के बावजूद अन्य मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. KKR vs LSG, IPL 2023 Match 68 Stats And Record Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
दोनों टीमों के बीच में यह अहम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर आज शाम को खेला जाएगा. इस मैदान पर अभी तक खेले गए 85 आईपीएल मुकाबलों में 51 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम महज 34 मैचों में ही मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुई है. इस सीजन यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 200 से ज्यादा का अभी तक देखने को मिला है.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता का घरेलू मैदान है, जिसमें इस सीजन में 7 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से 5 मैच खेले जा चुके हैं. ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. यहां का मैदान छोटा और ऑउटफील्ड तेज है. ऐसे में टी-20 क्रिकेट में इस मैदान पर खूब रन बनते हैं. इस पिच पर 180 से कम के स्कोर का बचाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों को पिच पर अधिक मदद मिलती है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
इस मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 80 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 33 मैच जीते हैं. इसी तरह लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां 47 मैच में जीत दर्ज की हैं. इस मैदान पर हाईएस्ट टीम का स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है. कोलकाता ने साल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 232/2 का स्कोर बनाया था. यहां सबसे छोटा टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम (49/10) दर्ज है.
बता दें कि इस मुकाबले के रिजल्ट को लेकर बात करें तो फॉर्म के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा अपने होम ग्राउंड पर भारी नजर आ रहा हैं. इस मैच में टॉस भी काफी अहम भूमिका निभाएगी क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ओस की वजह से रन बनाने में आसानी होगी. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पर बड़ा स्कोर बनाने का भी दबाव देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान.