KKR vs DC 42nd IPL Match 2020: अबू धाबी में श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

आईपीएल 2020 के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर कोलकाता नाईट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

KKR vs DC 42nd IPL Match 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर कोलकाता नाईट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो कोलकाता की टीम ने अपने 10 मुकाबलों में अबतक पांच जीत और पांच हार का सामना किया है. टीम मौजूदा समय में 10 (-0.828) अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर स्थित है. वहीं बात करें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के बारे में तो इस टीम ने अबतक इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली की टीम मौजूदा समय में अपने 10 मुकाबलों के बाद सात जीत और महज तीन हार के बाद 14 (+0.774) अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दुसरे स्थान पर स्थित है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में अबतक किन 10 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे बड़े छक्के

टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नारायण, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, तुषार देशपांडे और एनरिक नॉर्खिया.

Share Now

संबंधित खबरें

Shaban Moon Sighting 2026 in KSA and UAE: सऊदी अरब और UAE में नहीं दिखा शाबान का चांद, 20 जनवरी से शुरू होगा पाक महीना

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\