इंग्लैंड (England) के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) की एक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. उन्होंने अपनी इस फोटो को इन्स्टाग्राम पर खुद शेयर किया. फोटो में वह पुल शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया था कि, " मुझे पता है कि ये तस्वीर खूब सुर्खियां बटोरेगी. मैं ऐसा करना नहीं चाहता हूं मगर ऐसा ही होगा. सब लोग इस बारे में बात करेंगे. मेरे करियर की कहानी." केविन की इस फोटो पर मजेदार मीम्स बन रहे हैं.
पीटरसन ने एक मीम सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है. तस्वीर में वह फिल्म 'देवदास' के गाने 'डोला रे डोला' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोशॉप द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय भी नजर आ रही हैं. जब आप इस मीम को देखेंगे, तब आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
आपको बता दें कि केविन पीटरसन इन दिनों विश्व कप 2019 में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके देश की टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है. अगर इंग्लैंड आज का मैच जीतने में सफल होता है तो 14 जुलाई को उसका मुकबला द लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.