हैट्रिक लेने वाले Akila Dananjaya की गेंद पर Kieron Pollard ने लगाए लगातार 6 छक्के, यहां पढ़ें अबतक इंटरनेशनल में किन खिलाड़ियों ने किया है यह खास कारनामा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ छह गेंद में छह छक्के लगाते हुए इतिहास रच दिया है. दरअसल वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छह गेंद पर छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पोलार्ड से पहले यह कारनामा भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह और पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने किया था.

क्रिकेट Rakesh Singh|
हैट्रिक लेने वाले Akila Dananjaya की गेंद पर Kieron Pollard ने लगाए लगातार 6 छक्के, यहां पढ़ें अबतक इंटरनेशनल में किन खिलाड़ियों ने किया है यह खास कारनामा
किरोन पोलार्ड और अकिला धनंजय (Photo Credits: Twitter/ICC)
>
क्रिकेट Rakesh Singh|
हैट्रिक लेने वाले Akila Dananjaya की गेंद पर Kieron Pollard ने लगाए लगातार 6 छक्के, यहां पढ़ें अबतक इंटरनेशनल में किन खिलाड़ियों ने किया है यह खास कारनामा
किरोन पोलार्ड और अकिला धनंजय (Photo Credits: Twitter/ICC)

नई दिल्ली, 4 मार्च: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने श्रीलंका के खिलाफ छह गेंद में छह छक्के लगाते हुए इतिहास रच दिया है. दरअसल वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छह गेंद पर छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पोलार्ड से पहले यह कारनामा भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने किया था. युवराज ने साल 2007 T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के मौजूदा अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाते हुए 36 रन बनाए थे. वहीं गिब्स ने साल 2007 में ही वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के गेंदबाज डैन वैन बंज के ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के जड़े थे.

बात करें वेस्टइंडीज और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच कूलीज क्रिकेट ग्राउंड (Coolidge Cricket Ground) में खेले गए पहले T20 मुकाबले के बारे में तो वेस्टइंडीज ने 41 गेंदें शेष रहते श्रीलंका को चार विकेट से शिकस्त दी. इस मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI: खिसियाये किरोन पोलार्ड ने की बुमराह को धकेलने की कोशिश, देखें Video

मैच के दौरान श्रीलंका के लिए चौथा ओवर फेकने आए अकिला धनंजय (Akila Dananjaya) ने पहले हैट्रिक पूरी की. उन्होंने अपने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार विकेट चटकाए. उन्होंने अपनी शानदार हैट्रिक के दौरान ऐविन लुईस (28), क्रिस गेल (0) और निकोलस पूरन (0) का विकेट चटकाया.

इसके पश्चात् जब वह टीम के लिए छठवां ओवर करने आए तो उनके इस ओवर की सभी गेंदों पर किरोन पोलार्ड ने लगातार छक्के लगाए. पोलार्ड ने पहली गेंद को लांग ऑन, दूसरी गेंद को साइटस्‍क्रीन, तीसरी गेंद को लांग ऑफ, चौथी गेंद को डीप मिडविकेट, पांचवी और छठवीं गेंद पर जोरदार प्रहार कर छक्के जड़े.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel