Karwa Chauth 2019: विराट-रोहित समेत इन खिलाड़ियों की पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, देखें खूबसूरत तस्वीरें

पुरे देश में शुक्रवार यानि 17 अक्टूबर को करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में देश के कई क्रिकेटरों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी पत्नी के साथ (Photo Credits: Instagram/Twitter/Rohit Sharma/Virat Kohli)

Karwa Chauth 2019: पुरे देश में शुक्रवार यानि 17 अक्टूबर को करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में देश के कई क्रिकेटरों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें देश के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), पूर्व ओपनर एवं मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जो साथ में व्रत रखते हैं वो साथ में हंसते हैं. हैप्पी करवाचौथ.'

वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ' 'जिंदगीभर के लिए मेरे पार्टनर और दिन के मेरे फास्टिंग पार्टनर, हैप्पी करवाचौथ टू ऑल.'

वहीं सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपने पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा, ' 'करवाचौथ की बधाई माय लव, मुझे मालूम है कि ये कितना मुश्किल होगा तुम्हारे लिए, जब एक छोटा बच्चा आपके साथ है और मैं साथ में नहीं हूं. आपसे बहुत प्यार करता हूं और चांद से कहता हूं कि वो अपना चेहरा आज जल्द दिखाए.'

मयंक अग्रवाल-

गौतम गंभीर ने लिखा 'अरे चाँद तो कब का निकला हुआ था!!!!'

भुवनेश्वर कुमार-

शिखर धवन-

आयशा धवन-

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में चोटिल होने के बाद से शिखर धवन का बल्ला लगभग शांत चल रहा है. धवन ने टीम इंडिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में जहां मात्र 27 रन बनाए, वहीं दो मैचों की वनडे सीरीज में उनके बल्ले से सिर्फ 38 रन निकले थे.

Share Now

\