कपिल देव ने हार्दिक पंड्या को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरी तुलना बार-बार उसके साथ मत करो...
भारतीय टीम को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर के अनुसार बार-बार हार्दिक पंड्या की तुलना उनसे करके इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के उपर दबाव नहीं बनाया जाय.
भारतीय टीम को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर के अनुसार बार-बार हार्दिक पंड्या की तुलना उनसे करके इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के उपर दबाव नहीं बनाया जाय. उन्होंने कहा- पंड्या को अपना नैसर्गिक खेल खेलने दो. मुझे किसी की तुलना किसी से करना पसंद नहीं है. इससे खिलाड़ी पर दबाव बनता है.'
वहीं भारतीय टीम के पूर्व कपिल देव ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम की भी जमकर प्रशंसा की. कपिल देव का मानना है कि युवा और अनुभव के संयोजन तथा महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण भारत तीसरी बार विश्व कप जीत सकता है.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: कपिल देव ने कहा- वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम सबसे ज्यादा संतुलित है
कपिल देव के अनुसार भारत के तेज गेंदबाज इंग्लैंड की परिस्थतियों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा,‘हमारे पास चार तेज गेंदबाजों का होना शानदार है और वे सभी अच्छे गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड की परिस्थतियों में उन्हें गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलेगी. इसके अलावा शमी और बुमराह जैसे गेंदबाज 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.