Kapil Dev 175 Record: आज ही के दिन 18 जून को 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव ने खेली थी यादगार पारी, जिम्बाब्वे के खिलाफ ठोके थे 138 गेंदों में 175 रन
Kapil Dev (Photo Credit: BCCI)

On This Day In 1983: कपिल देव ने 1983 में आज ही के दिन एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे महान पारियों में से एक खेली थी. 18 जून 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए कपिल ने 138 गेंदों में नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारत को यादगार जीत दिलाई थी. जिम्बाब्वे के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे कपिल देव की पारी लमबे समय तक याद को जाएगी. यह भी पढ़ें: West Indies Set New Record: वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इन दो बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

टॉस जीतकर कपिल देव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला जल्द ही उल्टा पड़ गया क्योंकि भारत ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद खराब की. सुनील गावस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत और मोहिंदर अमरनाथ जैसे बड़े नाम जल्दी आउट जो गए. भारत ने 17 रन पर अपने आधे बल्लेबाज खो दिए. वापसी की लगभग कोई संभावना नहीं थी. फिर कपिल देव ने हिम्मत भरी बल्लेबाजी की. जिम्बाब्वे के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे कपिल देव की पारी लमबे समय तक याद को जाएगी. इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कपिल देव इस पारी को याद करते हुए एक पोस्ट साझा किया. नीचे आप देख सकतें हैं.

देखें ट्वीट:

बता दें की कपिल देव की नाबाद 175 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 60 ओवर आठ विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 57 ओवर में 235 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 31 रनों से मुकाबला जीत लिया. इस दौरान गेंदबाजी में कपिल देव ने 11 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया. जबकि मदन लाल ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. कपिल देव को उनकी शानदार पारी की के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.