Jos Buttler Half Century: जोस बटलर ने सिर्फ 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड; हैदराबाद के खिलाफ की आतिशी बल्लेबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज हो गया हैं. रविवार को आईपीएल 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा हैं. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहा हैं. राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के पास हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में काफी बैलेंस और मजबूत दिख रही है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023 ) सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) का आक्रामक अंदाज नजर आया. जॉस बटलर ने इस सीजन का आगाज उसी तरीके से किया जैसा उन्होंने पिछले सीजन में अंत किया था. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के खिलाफ इस मुकाबले में बटलर ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया.
हालांकि जॉस बटलर 22 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे लेकिन जॉस बटलर ने अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत देने का काम जरूर किया. इस सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. IPL 2023 RR vs SRH, Live Score Update: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगा दूसरा झटका, अभिषेक शर्मा के बाद राहुल त्रिपाठी भी हुए आउट
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाई. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन और फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. सनराइजर्स हैदराबाद को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 204 रन बनाने हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में जॉस बटलर बने दूसरे खिलाड़ी
बता दें कि अपनी 54 रनों की विस्फोटक पारी के दौरान जॉस बटलर ने कुल 3 छक्के भी जड़ें जिसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में अब दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में 131 छक्कों के साथ कप्तान संजू सैमसन पहले पायदान पर हैं. वहीं शेन वॉट्सन ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए कुल 109 छक्के लगाए थे. आईपीएल 2022 के सीजन में जॉस बटलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 पारियों में 57.53 के औसत से कुल 863 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी.