Joe Root Eyes These Milestones In Third Test: तीसरे टेस्ट में जो रूट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इन दिग्गजों के रिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्वस्त

तीसरे और आखिरी के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर कर दिया हैं. इंग्लैंड ने युवा जोश हल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जोश हल इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. जोश हल को मैथ्यू पोट्स की जगह टीम में चुना गया है. पहले 2 टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था.

Joe Root Eyes These Milestones In Third Test: तीसरे टेस्ट में जो रूट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इन दिग्गजों के रिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्वस्त
जो रूट (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 6 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 190 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) संभाल रहे हैं और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) कर रहे हैं. England vs Sri Lanka, 3rd Test Playing XI Update: तीसरे टेस्ट में इन धुरधंर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

तीसरे और आखिरी के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर कर दिया हैं. इंग्लैंड ने युवा जोश हल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जोश हल इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. जोश हल को मैथ्यू पोट्स की जगह टीम में चुना गया है. पहले 2 टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब इंग्लैंड की टीम का निगाहें क्लीन स्वीप करने का है.

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास तीसरे टेस्ट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. इस समय जो रूट जबरदस्त फॉर्म में हैं. जो रूट लगातार रन बना रहे हैं. इस समय जो टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सातवें नंबर पर है. जो रूट इस टेस्ट सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तीसरे टेस्ट में जो रूट के पास कई दिग्गजों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है. तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट अगर 96 रन बना लेते हैं, तो वो टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ देंगे. जो रूट ने अबतक कुल 45 टेस्ट मैच की 265 पारियों में 50.93 की औसत से 12377 रन बनाए हैं.

जो रूट इंग्लैंड के लिए रच सकते हैं इतिहास

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट करियर में 161 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान एलिस्टर कुक ने 291 पारियों मे कुल 12472 रन बनाए हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 134 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान कुमार संगाकारा ने 233 पारियों में 12400 रन बनाए हैं. अब जो रूट के पास एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा.

राहुल द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट में अबतक 98 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. अब तीसरे टेस्ट में जो रूट दो अर्धशतक बना देते हैं, तो वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में कुल 99 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 119 बार यह कारनामा किया है.

एक शतक लगाते ही इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जो रूट एक शतक जड़ देते हैं, तो वो टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मामले में सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान को पीछे छोड़ सकते हैं. जो रूट ने अबतक 34 शतक लगाए हैं. ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, महेला जयवर्धने और यूनिस खान ने भी अपने टेस्ट करियर में कुल 34 शतक लगाए है. यानी एक शतक लगाते ही जो रूट इन दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं.


संबंधित खबरें

इंडिया मास्टर्स ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराकर आईएमएल अभियान की शानदार शुरुआत की

International Masters League T20 2025 Full Schedule: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर समेत ये पुराने हीरो दिखाएंगे जलवा, यहां जानें टूर्नामेंट का स्क्वाड, स्ट्रीमिंग समेत पूरा शेड्यूल

Kusal Mendis New Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर कुशल मेंडिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में दर्ज किया अपना नाम

Sri Lanka Beat Australia, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से रौंदा, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, वानिंदु हसरंगा और डुनिथ वेललेज ने मचाया कोहराम; यहां देखें SL बनाम AUS मैच का पूरा हाइलाइट्स

\