England National Cricket Team Beat Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Emirates Old Trafford) में खेला गया. पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड (England) की टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. WTC Points 2023-25 Table: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग, टीम इंडिया को हुआ नुकसान? अंक तालिका पर एक नजर
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और महज 72 रन पर पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा 74 रन और डेब्यूटेंट मिलन रथनायके 72 रनों की बदौलत श्रीलंका की पूरी टीम 74 ओवरों में 236 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी 85.3 ओवरों में 358 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली. श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. असिथा फर्नांडो के अलावा प्रभात जयसूर्या ने तीन विकेट अपने नाम किए.
श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी पारी में 89.3 ओवरों में 326 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका ने 204 रनों की बढ़त बना ली थीं. श्रीलंका की तरफ से कामिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कामिंदु मेंडिस के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश चांडीमल 79 रन और एंजेलो मैथ्यूज 65 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और मैथ्यू पॉट्स ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके. इन दोनों के अलावा गस एटकिंसन को दो विकेट मिले.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने महज 57.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रनों की पारी खेली. जो रूट के अलावा डैनियल लॉरेंस 34 रन और जेमी स्मिथ 39 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या और असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 अगस्त से 2 सितंबर तक खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.
इसके साथ ही इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जो रूट टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.
जो रूट ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया हैं. राहुल राहुल ने 1996 से 2012 के दौरान 164 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान राहुल द्रविड़ ने 286 पारियों में 63 अर्धशतक लगाए थे. हालांकि अब जो रूट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया हैं. जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 62 रन बनाए. यह जो रूट के टेस्ट करियर की 64वां अर्धशतक था. इस एलीट लिस्ट में जो रूट आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल ही हैं.
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 68 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन तेंदुलकर के बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल दूसरे पायदान पर हैं. शिवनारायण चंद्रपॉल के नान 66 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि जो रूट अब इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं. जो रूट यह महारिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ 5 अर्धशतक दूर हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 68 अर्धशतक
शिवनारायण चंद्रपॉल- 66 अर्धशतक
जो रूट- 64 अर्धशतक
राहुल द्रविड़- 63 अर्धशतक
एलन बॉर्डर- 63 अर्धशतक.